Search

Monday, April 14, 2025

Top 10 News 14th April 2025 (14 अप्रैल 2025 की भारत की प्रमुख 10 बड़ी खबरें)

 14 अप्रैल 2025 की भारत की प्रमुख 10 बड़ी खबरें इस प्रकार हैं -

Pashupati Paras

 

 (1) पूर्व केन्द्रीय मंत्री व RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने एनडीए से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। इस से बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले NDA को काफी बड़ा झटका लगा है।

(2) पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी कर हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी विदेश भाग गया, जिसे बेल्जियम में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



(3) कर्नाटक में जातिगत सर्वेक्षण के बाद कांग्रेस सरकार ने आरक्षण कोटा 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की सिफारिश की है।

(4) आज देशभर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब जी की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

(5) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ठाकुर द्वारा एक गरीब दलित युवक को जिंदा जलाने के बाद जनता ने जबरदस्त हंगामा किया।

(6) गुजरात में 1800 करोड़ रुपये की 300 किलो ड्रग्स जब्त: तस्कर इसे पोरबंदर से 190 किलोमीटर दूर समुद्र में फेंककर भाग गए।

(7) बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने माफी मांगकर बीएसपी में वापसी कर ली है।

(8) पटना में 20.5 किलोमीटर नवनिर्मित जेपी गंगा पथ  जिसका उद्घाटन10 अप्रैल को  ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया था, तीसरे दिन ही इस सडक पर बड़ी बड़ी दरार पड़ने से चर्चा में आ गई। इस सडक के निर्माण में 3831 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है, और तीन दिन में ही इसकी खराब गुणवत्ता सामने आ गई। विपक्षी दल राजद का आरोप है कि इस सडक निर्माण में सिर्फ लुट-खसोट हुई है।


(9) विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में हासिल की।


(10) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई 25 आधार अंकों की कटौती का असर अब दिखने लगा है। इसके चलते विभिन्न बैंकों ने अपनी सावधि जमा या वार्षिक जमा योजना (Bank FD Interest Rates 2025) की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ऑफ इंडिया ने 7.3 प्रतिशत की सबसे अधिक ब्याज दर वाली 400 दिन की सावधि जमा योजना को बंद कर दिया है। एचडीएफसी बैंक ने भी बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। एसबीआई ने 15 अप्रैल से अपने बचत खाते और सावधि जमा पर ब्याज दर में भी बदलाव करने की घोषणा की है। इसके तहत अब एसबीआई 7 दिन से 10 साल तक की जमा योजनाओं पर 3.5 फीसदी से 6.90 फीसदी तक ब्याज देगा।


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Top 20 Hollywood Movies In Hindi /Tamil /Telugu Released In India 2025

 Every year many Hollywood films are released in India, which also do very good business at the box office. This year also in 2025, many big...