------------------------------------------------------------

बिहार में 9 अगस्त 2022 को महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ है. महागठबंधन के प्रमुख दल राजद की तरफ से तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पद की शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने एलान किया कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को वो एक महीने में 10 लाख नौकरी देने की योजना लाने वाले हैं.
------------------------------------------------------------
————————————————————
तेजस्वी यादव के अनुसार 10 लाख नौकरियों निम्नलिखित विभागों में दी जाएगी.
------------------------------------------------------------
- शिक्षा विभाग – सभी सरकारी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/ विद्यालय/ बिहार शिक्षा बोर्ड/ मदरसा/ ITI/ Polytechnic College/ Engineering College/ Agriculture College में 2 लाख (असिस्टेंट लेक्चरर/ शिक्षक/ सहायक शिक्षक/अनुदेशक/ मौलवी/ लिपिक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ लाइब्रेरियन/ माली/ रसोइया/ अनुसेवक/ चालक/ आदि) की भर्ती
- पुलिस विभाग (बिहार पुलिस, BMP, अग्निशमन विभाग) – 2 लाख (दरोगा/ ASI/ रीडर/ सिपाही/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ रसोईया/ दर्जी/ मोची आदि) की भर्ती
- विभिन्न सरकारी कार्यालयों में – 2 लाख तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नौकरी
- पथ निर्माण विभाग – 50 हजार (जूनियर इंजीनियर/ पर्यवेक्षक/ लिपिकों/ इत्यादि) की भर्ती
- स्वास्थ्य सेवा विभाग – 2 लाख (चिकित्सक/ लैब टेक्नीशियन/ OT टेक्नीशियन/ क्लर्क/ नर्स/ पारा स्टाफ/आशा/ सफाई कर्मचारी/ इत्यादि) की भर्ती
- ग्राम पंचायत – 1 लाख स्टाफ की भर्ती
- जीविका विभाग – 50 हजार स्टाफ की भर्ती.
विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग अलग होगी. सभी वैकेंसी एक सितम्बर से अक्टूबर 2022 को निकलने की उम्मीद है. इन सभी पदों पर नियुक्ति पूर्ण कालिक होगी.
------------------------------------------------------------
————————————————————