Thursday, April 24, 2025

24th April 2025 Top 10 News (24 अप्रैल 2025 की दस बड़ी खबरें)

दिनांक 24 अप्रैल 2025 के प्रमुख 10 ख़बरें इस प्रकार हैं - 


 (1) 24 अप्रैल 2025 को भारत के प्रधानमंत्री ने बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर करीब 13,480 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बिहार में 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिससे क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिला। उन्होंने कई रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में करीब 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेल अनलोडिंग सुविधा का शिलान्यास किया।

(2) 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता भी शामिल हुए।


(3) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और 24 अप्रैल 2025 को घोषणा की है कि इस हमले में हुए  घायलों का रिलायंस अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा ताकि उनका शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

(4) बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 24.04.2025 को 315.06 अंक गिरकर 79,801.43 अंक पर बंद हुआ।

(5) एनएसई का सूचकांक निफ्टी 24.04.2025 को 82.25 अंक गिरकर 24,246.70 अंक पर बंद हुआ।

(6) अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा के बाद  दिनांक 24 अप्रैल 2025 की सुबह वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए।

(7) दिनांक 24 अप्रैल 2025 को पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कटिहार में हिन्द सेना प्रमुख के रूप में पदयात्रा की। अररिया से शुरू हुई उनकी यात्रा कटिहार पहुंची। सालमारी में सदस्यता अभियान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। लांडे ने कहा कि हिन्द सेना आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बिहार को बदलने के लिए अच्छे युवाओं को राजनीति में लाएगी।

(8) 24 अप्रैल 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को धमकी मिली है। खबर है कि उन्हें 'आईएसआईएस कश्मीर' ने ईमेल के जरिए धमकी दी है।

(9) 24 अप्रैल 2025 को आईपीएल-18 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया।


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.