Saturday, April 19, 2025

Top 10 news 18th April 2025 (18 अप्रैल 2025 की टॉप 10 ख़बरें. )

 18 अप्रैल 2025 की टॉप 10 ख़बरें इस प्रकार हैं -  


 

(1) JEE मेन 2025 का रिजल्ट 18 अप्रैल 2025 को जारी हुआ।

(2)  18 अप्रैल 2025 को पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद के दयालपुर में एक मकान के ढह जाने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई।


(3) टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध 13 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये रहा। हर शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देने का एलान भी किया। 

(4)  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी दिल्ली के संभव जैन के साथ संपन्न हुई।

(5) आईपीएल 18 के 34वें मैच में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। 

(6) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार 18 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 23 रन बनाकर आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 31 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि पाटीदार ने इसके लिए 30 पारियां खेली हैं। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इस मामले में नंबर-1 भारतीय हैं। उन्होंने आईपीएल की सिर्फ 25 पारियों में 1000 रन बनाए हैं।

(7) 18 अप्रैल 2025 को अक्षय कुमार, आर माधवन व अनन्या पांडेय अभिनीत हिंदी फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई। 

(8) सुप्रीम कोर्ट ने नासिक नगर निगम द्वारा हजरत सातपीर सैयद बाबा दरगाह को गिराने पर 18 अप्रैल को अंतरिम रोक लगा दिया। 

(9) राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ द्वारा न्यायपालिका पर की गई प्रतिकूल टिप्पणी को असंवैधानिक बताया। 

(10) बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने 61 साल की उम्र में भाजपा की ही कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार नामक 52 वर्षीय महिला के साथ 18 अप्रैल को शादी की।

 


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.