Tuesday, April 15, 2025

Top 10 News On 15 April 2025 (15 अप्रैल 2025 को भारत व विश्व की टॉप 10 खबरें)


 

 

 (1) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर दी गई राहत से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से दौड़े। 15 अप्रैल 2025 को कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1577.63 अंकों की मजबूती के साथ 76,734.89 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328.55 पर पहुंच गया।

(2) वाराणसी में एक लड़की के साथ सात दिनों तक सामूहिक बलात्कार केस में लापरवाही बरतने के कारण वाराणसी के डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना को उनके पद से हटा दिया गया है।

(3) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 अप्रैल 2025 को भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम घोषित कर बताया कि  भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

(4) अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (15 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी। यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) से होगी। 

(5) बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 15 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाक़ात की।

(6) 15 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में आंबेडकर जयंती के अवसर पर  जुलूस निकालने के दौरान  दो पक्षों में झड़प व पथराव हुए जिसमें  चार लोग घायल हो गए।

(7) 15 अप्रैल 2025 को झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बने।

(8) 15 अप्रैल 2025 को ईडी ने सहारा समूह की महाराष्ट्र के लोनावाला स्थित  1,460 करोड़ रूपये की एम्बी वैली सिटी और उसके आसपास की 707 एकड़ जमीन को अटैच कर लिया।

(9) 15 अप्रैल 2025 को आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकोता नाईट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया।

(10) 15 अप्रैल 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी हुई एक एयर होस्टेस के साथ अस्पताल के कर्मचारी ने यौन दुराचार किया। 


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.