It has become a trend in almost all countries that whenever a film becomes a hit, sequels are made again of the same film. Because the general audience feels connected to that film, they easily connect with its sequel and the films become hits.
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मृत्यु हो जाने के पश्चात भारत की सेना ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी अड्डों पर 24 मिसाइल से हमले किये। भारतीय सेना द्वारा बताया गया कि इस हमले में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए, साथ ही आतंकी अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना ने इस सैन्य ऑपरेशन के नाम "ऑपरेशन सिंदूर" रखा।