साल 2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सुपरहिट फिल्म रही थी। उस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। अब करण जौहर धड़क सीरीज की अगली फिल्म धड़क 2 लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, जबकि फिल्म धड़क का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।