------------------------------------------------------------

2024 में “हिन्दी फिल्मों का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर”

------------------------------------------------------------

इस साल 2024 में अक्षय कुमार ने वैसा खिताब अपने नाम किया है जो कोई अभिनेता अपने नाम नहीं करना चाहेगा. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं वर्ष 2024 में बॉलीवुड के सबसे बड़े फ्लॉप अभिनेता का खिताब के बारे में जिसे अनचाहे तौर पर अक्षय कुमार ने अपने नाम कर लिया है. इस साल अगस्त तक अभिनेता अक्षय कुमार की तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई जिसमें पहली थी बड़े मियां छोटे मियां (रिलीज की तारीख – 11 April 2024) , सिरफिरा (रिलीज की तारीख – 12 July 2024) और खेल खेल में (रिलीज की तारीख – 15 August 2024). इन फिल्मों में “बड़े मियां छोटे मियां” सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म थी जिसका बजट 350 करोड़ रूपये था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ख़राब प्रदर्शन किया और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102 करोड़ रूपये ही रहा. फिल्म “सिरफिरा” का बजट 80 करोड़ रूपये था, और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30 करोड़ रूपये रहा. फिल्म “खेल खेल में” का बजट 100 करोड़ रूपये था. और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38 करोड़ रूपये का रहा. अगर अक्षय की तीनों फिल्मों का कुल बजट देखा जाय तो ये कुल 530 करोड़ रूपये होता है. और इन तीनों फिल्मों का कुल कलेक्शन 170 करोड़ रूपये का रहा, यानी अक्षय की फिल्मों का औसत कलेक्शन लागत की एक तिहाई से भी कम रही.

------------------------------------------------------------

इस वर्ष किसी भी बड़े अभिनेता ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया. अक्षय कुमार पिछले वर्ष भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लगातार फ्लॉप होती जा रही फिल्मों ने अक्षय कुमार का मार्केट खराब कर दिया है. बड़े बड़े फिल्म निर्माता अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने से कतराने लगे लगे हैं. अक्षय कुमार को अब कोई भी निर्माता मोटी रकम दे कर फिल्म नहीं बनाना चाहता है. यही नहीं , अक्षय कुमार के हाथ से कई बड़ी फिल्म निकल चुकी है. अब अक्षय कुमार की आखिरी उम्मीद फिल्म वेलकम 3 से बची हुई थी, जिस पर खतरा मंडरा रहा है. सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देख कर इस फिल्म के फायनांसर ने ने इस फिल्म को बंद करने का फैसला कर लिया है. ये फिल्म पहले से भी कई विवादों में उलझ गई थी. फिल्म के अभिनेता संजय दत्त ने इस फिल्म से अचानक ही निकलने का फैसला कर सबको चौंका दिया था. इसी फिल्म के एक अन्य अभिनेता श्रेयस तलपडे को इसी फिल्म की शूटिंग से घर आते वक़्त दिल का दौरा पड़ गया था. अब ये फिल्म रिलीज होगी या नहीं इसकी कोई खबर नहीं है.

------------------------------------------------------------

अक्षय कुमार के साथ दिक्कत ये है कि एक तो वो कोई मंझे हुए अभिनेता नहीं है. वो सिर्फ एक्शन फिल्मों के माहिर है. किन्तु वो अब समय के साथ नहीं चल रहे हैं. वो अब भी जल्दीबाजी में फिल्मों की शूटिंग कर के फिल्म को जैसे तैसे खत्म कर देना जानते हैं. जबकि अब जमाना आ गया है फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के भरमार की. लेकिन स्पेशल इफेक्ट्स वाले फिल्म निर्माण की शूटिंग में समय अधिक लगता है, और ये काम अक्षय कुमार करना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि उनकी फ़िल्में आज के नए दर्शकों को रास नहीं आ रही है.

------------------------------------------------------------

एक दो फ़िल्में फ्लॉप होती है तो निर्माता लोग रिस्क लेते हैं, मगर यदि फ्लॉप फिल्मों की सीरिज ही देने लगे तो कोई निर्माता क्यों अक्षय कुमार के साथ फिल्म बना कर अपनी जमा पूंजी में आग लगाएगा?

------------------------------------------------------------

अक्षय कुमार को अब उम्रदराज व्यक्ति के रूप में हीरो या हिरोइन के पिता का किरदार या चरित्र अभिनेता का किरदार निभाना चाहिए. जैसे उन्होंने फिल्म OMG 2 में सहायक अभिनेता के रूप में अभिनय किया था, तो दर्शकों ने फिल्म OMG 2 को हिट करवा दिता था.

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------