
बिहार में महागठबंधन की सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गरीब रोगियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया है कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अब लिवर, हार्ट, किडनी व कार्निया के ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलेगी. नई पैकेज व्यवस्था में चार तरह के अंग और टिश्यु प्रत्यारोपण की सुविधा को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा HIV व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े डेकेयर पैकेज भी अब इस योजना का हिस्सा होगा. इतना ही नहीं 822 पैकेजों की वर्तमान दरों को भी बढाने का निर्णय लिया गया है. इनमें जनरल वार्ड, वेंटिलेटर की दैनिक दरों में वृद्धि शामिल हैं. ऐसे में बिहार राज्य के सभी शहरों को लेवल – 2, लेवल – 3 श्रेणियों में बाँट कर अस्पतालों को इंसेंटिव देने की व्यवस्था की गई है. पुरे बिहार में अब तक आयुष्मान योजना के तहत करीब 1570 से अधिक पैकेज के तहत मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराया जा रहा था. नई दरें HBP 2022 लागू होने के साथ ही 365 नए पैकेजों का भी इजाफा हो गया है. अब मरीजों को कुल 1949 पैकेजों का लाभ मिल सकेगा. इस योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 2 लाख रूपये की राशि तय की गई है. किडनी इलाज के अलावा ICU में रहने का खर्च भी अब आयुष्मान कार्ड से मरीज दे सकेंगे.