
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी 07.07. 2022 को कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) तक पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा 3,570 किलोमीटर की होगी, जो भारत में किसी भी व्यक्ति द्वारा पैदल चल कर भारत के एक कोने से दुसरे कोने तक जाने का रिकॉर्ड होगा. उनकी यात्रा 12 राज्य और 1 केंद्र शासित राज्य से होकर गुजरेगी जिसमें तमिलनाडू, केरल, कर्णाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. 3,570 किलोमीटर की यह पदयात्रा 150 दिन में पूरी की जाने की योजना है. इसके लिए राहुल गाँधी औसतन हर दिन 23 से 24 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.
राहुल गाँधी के इस अभियान में उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पूरी यात्रा में साथ रहेंगे. राहुल गाँधी की ये यात्रा भाजपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ है. इस यात्रा के जरिये राहुल गाँधी पुरे भारत में भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में जनता को जागरूक करेंगे.
यहाँ पर इस पदयात्रा के बारे में हर दिन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
————————————————————