------------------------------------------------------------

ट्रेन में वेटिंग टिकट को कन्फर्म होने की संभावना कैसे जानें? (Know about possibility of Confirm Ticket Of Waiting in Trains)

------------------------------------------------------------

आज के दौर में ट्रेन से सफर करना एक आम बात बन चुकी है. लम्बी दुरी के ट्रेन में अक्सर आरक्षण वाले बोगी में टिकट कटाने के समय देखा जाता है कि निकट तारीख का कन्फर्म टिकट उपलब्द्ध नहीं रहता है और जिसके कारण यात्रियों को मजबूरन वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि वेटिंग टिकट को कन्फर्म टिकट में बदलने के लिए क्या फार्मूला अपनाया जाता है, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं. तो आयें हम जानते हैं कि आप कैसे समझ सकते हैं कि वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं.

------------------------------------------------------------

सबसे पहले अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी के बारे में वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के संभावना के बारे में समझते हैं. लम्बे समय से सर्वे के बाद ये पाया गया है कि किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में हर दिन यात्रियों द्वारा कम से कम 5 आरक्षित टिकट को निरस्त करवाया जाता है. इसका मतलब अगर किसी ट्रेन के स्लीपर कोच में बर्थ आरक्षित करवाने के समय एक दिन बाद का आपको वेटिंग टिकट 5 से कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि फाइनल चार्ट बनने तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जायेगा या आपको RAC सीट मिल जाएगी. इसी तरह अगर किसी ट्रेन में स्लीपर कोच के लिए सात दिन बाद का टिकट कटाने में 35 या उससे कम वेटिंग टिकट उपलब्ध है तो 90% संभावना है कि आपका वेटिंग टिकट फाइनल चार्ट बनने तक कन्फर्म या RAC हो जाएगी. इसी तरह अगर किसी ट्रेन में स्लीपर कोच के लिए 10 दिन बाद का टिकट कटाने में आपका टिकट 50 या उससे कम वेटिंग टिकट उपलब्ध है तो 90% संभावना है कि आपका वेटिंग टिकट यात्रा की तारीख आते आते कन्फर्म बर्थ या RAC सीट मिल जाएगी.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन के AC-3 कोच में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना पर विचार करें तो प्रायः ये देखा गया है कि किसी भी ट्रेन में AC-3 कोच में यात्रियों द्वारा हर दिन औसतन 2 आरक्षित टिकट निरस्त किये जाते हैं. यानी अगर आप को अगले दिन के यात्रा के लिए किसी ट्रेन के AC-3 कोच में वेटिंग टिकट 2 या उससे कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा. इसी हिसाब से अगर आपको सात दिन के बाद यात्रा करने के लिए किसी ट्रेन के AC-3 कोच में वेटिंग टिकट 14 या उससे कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा. इसी हिसाब से अगर आपको 10 दिन के बाद यात्रा करने के लिए किसी ट्रेन के AC-3 कोच में 20 या उससे कम संख्या में वेटिंग टिकट मिल रहा है तो 90% संभावना है कि चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन के AC-2 कोच में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना पर विचार करें तो प्रायः ये देखा गया है कि किसी भी ट्रेन में AC-2 कोच में यात्रियों द्वारा हर दो दिन में औसतन 1 आरक्षित टिकट निरस्त किये जाते हैं. यानी अगर आप को अगले दो दिन के यात्रा के लिए किसी ट्रेन के AC-2 कोच में वेटिंग टिकट 1 या उससे कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा. इसी हिसाब से अगर आपको आठ दिन के बाद यात्रा करने के लिए किसी ट्रेन के AC-2 कोच में वेटिंग टिकट 4 या उससे कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन के AC-1 कोच में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना पर विचार करें तो प्रायः ये देखा गया है कि किसी भी ट्रेन में AC 1 कोच में यात्रियों द्वारा काफी नगण्य संख्या में आरक्षित टिकट को निरस्त करवाया जाता है. इसलिए AC-1 कोच में वेटिंग टिकट 1 या 2 के कन्फर्म या RAC होने की संभावना ही रहती है.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

किसी गरीब रथ में सभी कोच AC-3 ही रहती है. इसलिए इस ट्रेन में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना पर विचार करें तो प्रायः ये देखा गया है कि किसी भी गरीब रथ ट्रेन में AC-3 कोच में यात्रियों द्वारा हर दिन औसतन 4 आरक्षित टिकट को निरस्त करवाया जाता है. इसलिए अगर गरीब रथ ट्रेन में एक दिन बाद की यात्रा के लिए आरक्षित टिकट 4 या उससे कम पर वेटिंग नम्बर पर है तो 99% सम्भावना है कि आपका वेटिंग टिकट फाइनल चार्ट बनते समय कन्फर्म हो जायेगा या RAC सीट मिल जाएगी. इसी हिसाब से अगर आपको गरीब रथ ट्रेन में आठ दिन के बाद यात्रा करने के लिए वेटिंग टिकट 32 या उससे कम मिल रहा है तो 90% संभावना है कि अंतिम चार्ट बनने के समय तक आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म या RAC टिकट में तब्दील हो जायेगा.

------------------------------------------------------------

उपरोक्त सम्भावना सिर्फ एक सर्वेक्षण पर आधारित है. किसी ख़ास त्यौहार के अवसर पर ट्रेन में वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना में बदलाव संभव है.

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------