------------------------------------------------------------

Top Breaking News Of Bihar (January 2023)/बिहार की टॉप ब्रेकिंग न्यूज (जनवरी 2023)

------------------------------------------------------------

बिहार में हर महीने कई राजनितिक, शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, प्रतियोगिता परीक्षा , अपराध, जनकल्याण, सिनेमा, रोजगार, सरकारी नौकरी, आदि सम्बंधित घटना घटित होती हैं जो काफी महत्वपूर्ण होते हैं. यहाँ पर बिहार के जनवरी 2023 माह में घटित टॉप ब्रेकिंग खबरों के बारे में बताया जा रहा है.

------------------------------------------------------------
————————————————————

1 January 2023 / 1 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार पुलिस महकमे के कई बड़े अधिकारियों जिसमें IG, DIG और SP रैंक के अफसर हैं का तबादला किया गया.

2 January 2023 / 2 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • नवोदय विद्यालय समिति (Navoday Vidyalay Samiti) ने छठी कक्षा में सत्र 2023-2024 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

3 January 2023 / 3 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार पुलिस मुख्यालय ने सारण जिले में जहरीली शराब से हुई दर्जनों मौतों की जांच CID से करवाने का फैसला किया.
  • बिहार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पिछड़ा-अति पिछड़ा प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना की शुरुआत करने की घोषणा की. जिसके तहत कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्रों को छात्रवृति मिलेगी. छात्रवृति की राशी इस प्रकार होगी – (1) कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के विद्यार्थी – रु० 50/माह. (2) कक्षा 5 से कक्षा 6 तक के विद्यार्थी – रु० 100/माह. (3) कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी – रु० 150/माह. (4) आवासीय स्कूलों के विद्यार्थियों को रु० 250/माह.
  • बिहार मंत्रिपरिषद ने राज्य के कई विभागों में कार्यों के संचालन को लेकर 281 नए पदों के सृजन को स्वीकृत किया. जिसके तहत राज्य आपदा प्रबंधन सेवा के लिए 57 पद, तारामंडल सह विज्ञान संग्राहलय दरभंगा के संचालन के लिए 12 पद, और भागलपुर में नवस्थापित राजकीय पोलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) के लिए 76 पद शामिल है.
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक परीक्षा (STET) 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इच्छुक अभ्यर्थी 17 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • बिहार विद्यालय समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि 1 फरवरी से 14 फरवरी 2023 निर्धारित किया है. STET परीक्षा का आयोजन 6 से 24 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवार को 50%, ओबीसी के लिए 45.5%, EBC के लिए 42.5%, SC/ST व दिव्यांग व महिला के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य होगा.

4 January 2023 / 4 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर वाल्मीकिनगर पहुंचे.
  • राज्य सरकार ने पांच हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नए नियमावली से सेविका-सहायिका की नियुक्ति करने को लेकर सभी जिलों को निर्देश भेजा.
  • बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मोतियाबिंद रोग से पीड़ित एक लाख मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन करने का एलान किया.

5 January 2023 / 5 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बगहा (पश्चिम चम्पारण) जिला में विकास कार्यों का निरिक्षण कर समाधान यात्रा की शुरुआत की.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांका जिला स्थित मंदार पर्वत से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. बिहार में यह यात्रा 1250 किलोमीटर की होगी.
  • बिहार शिक्षा विभाग ने एलान किया कि राज्य में 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण हासिल नहीं करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी.
————————————————————

6 January 2023 / 6 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी जिला पहुंचे और एलान किया कि जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर सरकारी स्कुल के गायब रहने वाले शिक्षकों की नौकरी खत्म कर दी जाएगी.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांका जिला स्थित मंदार पर्वत से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. बिहार में यह यात्रा 1250 किलोमीटर की होगी.
  • बिहार शिक्षा विभाग ने एलान किया कि राज्य में 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण हासिल नहीं करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी.

7 January 2023 / 7 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार में जाति आधारित जनगणना का प्रथम चरण की शुरुआत 7 जनवरी 2023 से हुई.
  • बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के क्रम में आज वैशाली जिला पहुंचे.

8 January 2023 / 8 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार सीवान पहुंचे.

9 January 2023 / 9 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार छपरा पहुंचे.
  • बिहार सरकार ने आदेश जारी किया कि मार्च 2023 तक राज्य के सभी निबंधन कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे.
  • शिक्षा विभाग ने एलान किया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार में 1 अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सवा लाख बालिकाओं को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

10 January 2023 / 10 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एलान किया है कि मरीजों के महंगे दवा का खर्च कम करने के लिए सरकारी अस्पातलों के दवाखानों में 611 प्रकार की दवा रोगियों को मुफ्त में दी जाएँगी.

11 January 2023 / 11 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • समाधान यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी पहुंचे.
  • बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन पॉवर प्लांट के लिए अधिग्रहीत जमीन के रैयतदारों ने मुआवजे को ले कर पॉवर प्लांट में तोड़फोड़ व आगजनी किया.

12 January 2023 / 12 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • मधेपुरा के पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री शरद यादव का गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल देहांत हो गया. वो 75 वर्ष के थे और लम्बे समय से बीमार थे.
  • समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे.
  • बिहार के पहले कोल ब्लॉक (भागलपुर जिले के पीरपैंती -कहलगांव- महगामा स्थित मंदार कोल ब्लॉक) से कोयला खनन को मंजूरी मिली.
  • बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद अश्विनी चौबे के काफिले पर पथराव किया.

13 January 2023 / 13 जनवरी 2023

------------------------------------------------------------
  • 13 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों 199 पदों की सृजन की स्वीकृति दी गई. बी.एन मंडल विवि, मधेपुरा में कुल 18 विषयों में स्नातकोत्तर विभागों एवं पटना विवि में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की स्थापना की स्वीकृति दी गई. पटना लॉ कॉलेज के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर, व प्रोफेसर के कुल 148 पद एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 41 पदों की सृजन को स्वीकृति दी गई.
  • वरीय अधिवक्ता पीके शाही बिहार के नए महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किये गए.
  • बिहार के सरकारी अस्पतालों से पांच साल से अनुपस्थित 81 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त किया गया.

19 जनवरी 2023 / 19th January 2023

------------------------------------------------------------
  • बिहार में अवैध खनन रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सिपाही, अवर निरीक्षक और निरीक्षकों के 1248 पद पर संविदा पर नियुक्ति का एलान किया है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------