जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हुआ था। वह बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने 1980 के दशक के अंत से लेकर 2000 के दशक की शुरुआत तक खुद को हिंदी सिनेमा की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया। अपनी कॉमिक टाइमिंग और जीवंत ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व के लिए पहचानी जाने वाली, वह दो फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं। 1984 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद, जूही चावला ने हिंदी फिल्म सल्तनत (1986) में एक संक्षिप्त भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और दुखद रोमांस फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) में उनकी सफल भूमिका थी, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया।
जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह अपने समय में माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही थीं। अपने अभिनय करियर के दौरान, जूही चावला ने गोविंदा, अनिल कपूर, सनी देओल, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, चिरंजीवी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन, अरविंद स्वामी, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया। जूही चावला अपने समय में करोड़ों रुपये चार्ज करती थीं। यहां जूही चावला की सुपरहिट हिंदी फिल्मों की सूची दी गई है।
- क़यामत से क़यामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak) (1988)
- स्वर्ग (Swarg) (1990)
- बोल राधा बोल (Bol Radha Bol) (1992)
- लुटेरे (Lootere) (1993)
- हम हैं राही प्यार के (Hum Hain Rahi Pyar Ke) (1993)
- डर (Darr) (1993)
- साजन का घर (Sajan Ka Ghar) (1994)
- नाजायज (Naazaayaz) (1995)
- दीवाना मस्ताना ( Deewana Mastana) (1997)
- यस बॉस (Yes Boss) (1997)
- इश्क (Ishq) (1997)
- फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (Phir Bhi Dil Hai Hindustani) (2000)
- भूतनाथ (Bhoothnath) (2008)
- गुलाब गैंग (Gulaab Gang (2014)
जूही चावला अपने प्रारम्भिक जीवन में एक साधारण घर की लड़की थी. उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी थे। जूही चावला ने अपनी स्कूली शिक्षा फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल, बॉम्बे (वर्तमान मुंबई) से पूरी की, और सिडेनहैम कॉलेज, बॉम्बे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।. स्कुल की पढ़ाई के दौरान ही जूही की रूचि मॉडलिंग में होने लगी थी. 1984 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में जूही चावला ने Miss India सौन्दर्य प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया. इसके साथ ही वो बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की नजर में आ गई. हालांकि जूही चावला ने अभिनय की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी, लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती को देख कर 1985 में फिल्म निर्माता मुकुल एस आनन्द ने जूही चावला को अपनी फिल्म सल्तनत में एक छोटा सा रोल दिया. फिल्म सल्तनत 1986 में रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिये जूही चावला ने फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रखा. उसके बाद जूही चावला ने एक कन्नड़ फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया. 1988 में रिलीज हुई फिल्म "कयामत से क़यामत तक" में आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी ने मुख्य किरदार निभाया. इस फिल्म ने बॉलीवुड की दुनिया में वो धमाल मचाया जो कभी मुगलेआजम , मैंने प्यार किया आदि बड़ी हिट फिल्मों ने किया. इस फिल्म के बाद जूही चावला किसी परिचय का मुहताज नहीं रह गई. पुरे भारत के हर घर में आमिर खान और जूही चावला की पहचान बन गई. उसके बाद जूही चावला बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई.
1995 में जूही चावला ने मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता के साथ ब्याह कर लिया. जय मेहता की कम्पनी मेहता ग्रुप 2,000 करोड़ रूपये की कम्पनी है. भारत के अलावा विदेश में भी इस कम्पनी का बड़ा कारोबार है. इस कम्पनी के पास दो सीमेंट उत्पादन फैक्ट्री भी है. इस प्रकार जूही चावला इस वक़्त कई हजार करोड़ रूपये के कम्पनी की सह मालकिन है. वर्तमान मेंजूही चावला फिल्मों में अभिनय के अलावा शाह रुख खान के साथ Red Chillies Entertainment कम्पनी की फाउंडर हैं. और इस कम्पनी के माध्यम से वो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जुडी हुई है. साथ ही जूही चावला IPL मैच के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की मालकिन भी है.