Search

Saturday, May 3, 2025

3rd May, 2025 : Top Breaking News Of India (3 मई 2025: भारत की 10 बड़ी ब्रेकिंग खबरे.)


 

(1) 3 मई, 2025 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको (Joao Manuel Goncalves Lourenco) का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसी दिन अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार की ओर से अंगोला को 200 मिलियन डॉलर की रक्षा ऋण सहायता देने की घोषणा की।

(2) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 3 मई, 2025 को बिहार की राजधानी पटना में राजद द्वारा आयोजित "अतिपिछड़ा जगाओ रैली" में घोषणा की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े समाज के अधिक लोगों को टिकट देंगे।

7th May: Top Breaking News (7 मई 2025: टॉप ब्रेकिंग खबरें)

7 मई  2025 की  टॉप ब्रेकिंग खबरें इस प्रकार हैं -  (1) 7 मई 2025 को सुबह 1.05 से 1.30 बजे तक भारतीय विमानों ने पाकिस्तान और POK स्थित कई आतं...