Search

Tuesday, April 29, 2025

Top Breaking News On 30 April 2025 (टॉप ब्रेकिंग खबर 30 अप्रैल 2025)

30 अप्रैल 2025 की  टॉप ब्रेकिंग खबर इस प्रकार हैं - 


 (1) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 अप्रैल 2025 को बंगाल के दीघा में नवनिर्मित भव्य जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की ओर से इस मंदिर को 250 करोड़ रुपये का दान भी दिया।

(2) कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार जातिगत जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए  30 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार ने घोषणा की कि आगामी जनगणना में जाति जनगणना भी कराई जाएगी। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी वर्षों की मांग पूरी हुई, अब सरकार आरक्षण के उपरी सीमा 50% को हटाने की घोषणा करे।

Top 100 Biggest flop movies of Indian film on Box Office. (टॉप 100 फ्लॉप भारतीय फिल्मों की सूचि)

The flop of the film means when the film could not recover its production cost at the box office. Nowadays the flop of films is not a big e...