Search

Wednesday, May 7, 2025

7th May: Top Breaking News (7 मई 2025: टॉप ब्रेकिंग खबरें)

7 मई  2025 की  टॉप ब्रेकिंग खबरें इस प्रकार हैं - 


(1) 7 मई 2025 को सुबह 1.05 से 1.30 बजे तक भारतीय विमानों ने पाकिस्तान और POK स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस "ऑपरेशन सिंदूर" का नाम दिया है। इस कार्यवाही को 2 अप्रैल 2025 को जम्मी कश्मीर के पहलगाम में  हुए आतंकी हमलों का बदला बताया जा रहा है।

(2) 7 मई 2022 को प्रातः 10.30 बजे भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गै बताया गया कि "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी कैम्पों  पर 24 मिसाइलों को गिरा कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि  भारतीय सेना द्वारा किये गये  "ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान के 31 लोग मारे गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर  के परिवार के दस से ज्यादा सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

Major Accidents in India in 2025 (वर्ष 2025 में भारत में बड़े हादसे)

 In India, many big accidents, murders, attacks etc. happened in the year 2025 in which many people died together. Here is a list of such b...