Search

Wednesday, January 1, 2025

Happy New Year 2024 Greeting Hindi Messages (नववर्ष बधाई के लिए हिन्दी सन्देश)

 


If you want send Happy New Year wish to your friends and relatives then here is some best wishes in Hindi for Happy New Year.

नया साल हो आपके लिए खुशियों से भरा
आपको खुश कर दे नववर्ष का पहला सवेरा



सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान व सपने पुरे हो आपके
यही दुआ है दिल की गहराइयों से



नए साल का पहला दिन हो आपको बेहद मुबारक
आप को मिले हर ख़ुशी, यही है मेरी दिल की हसरत



कुछ इस तरह से नववर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की, सब के साथ हो,
ना फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.



नया नया साल होगा, नया नया जोश होगा
हमारी दोस्ती में भी एक नया ओज होगा.



इस साल आपके घर खुशियों की बरसात हो,
दौलत की ना हो कमी, पूरी दिल की हसरत हो,
मुस्कुराते रहें आप सदा, परिवार में सब निरोग हो,
तहे दिल से मुबारक आपको यह नया साल हो.



आओ मिल कर बोलें हैप्पी न्यू इयर
हम हैं तुम्हारे और तुम हो हमारे डियर



नए साल की खुशियाँ हम सब खूब मनाएंगे
गिले शिकवे भूल एक दूजे को गले लगायेंगे
एक दूजे के गम को बांट उनका गम भुलायेंगे
सब की खुशियों के लिए रब से दुआ हम मांगेंगे.



नया साल है आया, देखो नया साल है आया,
गीत नया कोई गाया, जो सब के मन को भाया,
फूलों में नया रंग है छाया, उमंग का दिन है आया
नया साल है आया, देखो नया साल है आया
.

Upcoming World Television Premiere Of New Bollywood , Telugu, Tamil, Kannada & Hollywood Movie in 2025

Upcoming World Premier On TV (1) If you’ve missed to watch any famous Hindi movie in theater, than no need to worry. Here is list of those ...