Search

Monday, February 3, 2025

बिहार सरकार की तरफ से किसान के लिए योजनायें (Bihar Government Welfare Scheme For Farmers)


 

 बिहार सरकार की तरफ से किसानों की मदद के लिए कई प्रकार की योजनायें चलाई जा रही है. किसान इन योजनायों का लाभ उठा कर अपने खेत में फसल की खेती में सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता पा सकते हैं. यहाँ पर किसानों के लिए बिहार सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं की सूचि दी जा रही है.

  • सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना (Micro irrigation based dry horticulture scheme) - सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप/ माइक्रो स्प्रिंकलर/ मिनी स्प्रिंकलर) लगाने वाले किसानों के लिए कम सिंचाई वाले पौधे लगाने का सुनहरा अवसर है. जिन किसान के पास 0.1 से 4 हेक्टेयर जमीन है उन्हें फलदार पौधे जैसे आंवला, बेर, जामुन, बेल, कटहल, अनार, नीम्बू एवं मीठा निम्बू के पौधे लगाने पर (रु० 60,000 इकाई दर का 50% - रु० 30,000) अनुदान दिया जाएगा.

Super Hit Biography Bollywood Films in Hindi (बॉलीवुड में सुपरहिट बायोग्राफी फ़िल्में)

In Bollywood, many films are made that chronicle the whole life story of a famous person. Such films are called biographical films. In India...