Search

Wednesday, May 7, 2025

7th May: Top Breaking News (7 मई 2025: टॉप ब्रेकिंग खबरें)

7 मई  2025 की  टॉप ब्रेकिंग खबरें इस प्रकार हैं - 


(1) 7 मई 2025 को सुबह 1.05 से 1.30 बजे तक भारतीय विमानों ने पाकिस्तान और POK स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस "ऑपरेशन सिंदूर" का नाम दिया है। इस कार्यवाही को 2 अप्रैल 2025 को जम्मी कश्मीर के पहलगाम में  हुए आतंकी हमलों का बदला बताया जा रहा है।

(2) 7 मई 2022 को प्रातः 10.30 बजे भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गै बताया गया कि "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी कैम्पों  पर 24 मिसाइलों को गिरा कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि  भारतीय सेना द्वारा किये गये  "ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान के 31 लोग मारे गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर  के परिवार के दस से ज्यादा सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।



(3) हवाई हमलों के बाद, पाकिस्तानी सेना ने 7 मई 2025 को नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में कम से कम 15 नागरिकों के मारे जाने की खबर है।

(4) 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान किया, किन्तु वनडे क्रिकेट मैच में खेलना जारी रखेंगे।

(5) छत्तीसगढ़ स्कूल बोर्ड ने 7 मई 2025 को 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया।

(6) 7 मई 2025 को भारत के कई शहरों में हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किए गए।

(7) 7 मई 2025 को बिहार में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बड़ी डकैती हुई जिसमें लुटेरे 5 करोड़ का सोना और 16 लाख का खजाना लेकर भाग गए।

(8) BSE के सूचकांक सेंसेक्स में 7 मई 2025 को 105.71 अंक की वृद्धि हुई और यह 80,746.78  अंक पर बंद हुआ।

(9) NSE के निफ्टी में 7 मई 2025 को  34.80 अंक की वृद्धि हुई और यह 24,414.40 अंक पर बंद हुआ।

(10) IPL - 18 सीरिज के दिनांक 7 मई 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकता नाईट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया.



अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Upcoming World Television Premiere Of New Bollywood , Telugu, Tamil, Kannada & Hollywood Movie in 2025

Upcoming World Premier On TV (1) If you’ve missed to watch any famous Hindi movie in theater, than no need to worry. Here is list of those ...