Search

Monday, July 28, 2025

अवतार 3: फायर एंड ऐश का ट्रेलर हिंदी समेत कई भाषा में लांच हुआ.


 

हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार के तीसरे भाग, अवतार 3: फायर एंड ऐश का ट्रेलर 28 जुलाई 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। यह फिल्म भारत में छह भाषाओं में रिलीज़ होगी। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाएँ शामिल हैं। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

 "अवतार: फायर एंड ऐश" के साथ, जेम्स कैमरून दर्शकों को मरीन से नावी नेता बने जेक सुली (सैम वर्थिंगटन), नावी योद्धा नेयतिरी (ज़ो सलदाना) और सुली परिवार के साथ एक नए रोमांचक साहसिक कार्य में पेंडोरा वापस ले जाते हैं। फिल्म की पटकथा जेम्स कैमरून, रिक जाफ़ा और अमांडा सिल्वर ने लिखी है और कहानी जेम्स कैमरून, रिक जाफ़ा और अमांडा सिल्वर, जोश फ्रीडमैन और शेन सालेर्नो द्वारा लिखी गई है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, सिगॉरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ओना चैपलिन, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटैन डाल्टन, ट्रिनिटी ब्लिस, जैक चैंपियन, बेली बास और केट विंसलेट ने अभिनय किया है। 

इस फिल्म का बजट 21,70,40,00,000 (2,170 करोड़ ) रूपये है.

Upcoming World Television Premiere Of New Bollywood , Telugu, Tamil, Kannada & Hollywood Movie in 2025

Upcoming World Premier On TV (1) If you’ve missed to watch any famous Hindi movie in theater, than no need to worry. Here is list of those ...