Search

Thursday, July 24, 2025

राजकुमार राव करेंगे उज्जवल निकम का रोल।


मुंबई में हुए 26/11 हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने की वकालत करने वाले वकील उज्ज्वल निकम के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। अब इस फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। पहले चर्चा थी कि उज्ज्वल निकम का किरदार आमिर खान निभाएंगे।

लेकिन आमिर खान ने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया था। अब इस किरदार को पर्दे पर निभाने की जिम्मेदारी राजकुमार राव ने ले ली है। राजकुमार राव उज्ज्वल निकम का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गए हैं। उज्ज्वल निकम पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अविनाश अरुण करेंगे, जिन्होंने पाताल लोक (Paatal Lok), अनपॉज्ड (Unpaused)  और स्कूल ऑफ लाइज (School of Lies) जैसी हिट वेब सीरीजों का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण मशहूर फिल्म निर्माता दिनेश विजान  कर रहे हैं, जिन्होंने राजकुमार राव के साथ "स्त्री" और "स्त्री 2" जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है। यह फिल्म जल्द ही शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाएगी। कहा जा रहा है कि राजकुमार राव ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद है कि वर्ष 2026 के अंत में इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के अन्य किरदारों के लिए अन्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है। खास बात यह है कि मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब पर एक और फिल्म बन रही है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अजमल कसाब की भूमिका निभा रहे हैं। उस फिल्म में भी उज्ज्वल निकम का किरदार कोई और अभिनेता निभाएगा। यानी उज्ज्वल निकम पर फिलहाल दो फिल्में निर्माणाधीन हैं।

हाल ही में, उज्ज्वल निकम ने 21 जुलाई 2025 को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है।

Upcoming World Television Premiere Of New Bollywood , Telugu, Tamil, Kannada & Hollywood Movie in 2025

Upcoming World Premier On TV (1) If you’ve missed to watch any famous Hindi movie in theater, than no need to worry. Here is list of those ...