------------------------------------------------------------

बिहार लघु उद्यमी योजना (Bihar Laghu Udyami Scheme) के तहत दो लाख रूपये का अनुदान पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

बिहार की महागठबंधन सरकार ने दिनांक 17 जनवरी 2024 को गरीबों के उत्थान के लिए एक नई योजना को कैबिनेट बैठक में पास किया. इस योजना का नाम ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ है.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

इस योजना के तहत बिहार राज्य के 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लाभान्वित लोगों का चयन कंप्यूटरीकृत रैडमाइजेशन के माध्यम से किया जाएगा. योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को स्वरोजगार के लिए अधिकतम दो लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी जो तीन किस्तों में देय होगी. पहली क़िस्त में परियोजना लागत का 25%, दूसरी क़िस्त में 50% और तीसरी क़िस्त में 25% राशि दी जाएगी.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

जाति जनगणना के अनुसार विभिन्न वर्ग के गरीब परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार के साधन उपलब्द्ध कराये जायेंगे. योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है. जिसमें सबसे प्रमुख पात्रता है कि परिवार की आय 72,000 रूपये सालाना से कम होनी चाहिए. इच्छुक लाभुकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदक की उम्र सीमा 18-50 वर्ष के बीच रहना चाहिए. और उहने बिहार निवासी होना चाहिए. उनके आधार कार्ड पर बिहार का पता रहना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है.
इस योजना में 62 प्रकार के उद्योगों की स्थापना के लिए दो लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा. इनमें से कुछ उद्योग निम्नलिखित है –

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------
  • आटा मिल (Flour Mill)
  • सत्तू मिल (Sattu Mill)
  • मसाला मिल (Spice Mill)
  • नमकीन बनाने का उद्योग (Namkeen Making Plant)
  • जैम बनाने का उद्योग (Jam Making Plant)
  • सॉस बनाने का उद्योग (Sauce Making Plant)
  • नुडल्स बनाने का उद्योग (Noodle Making Plant)
  • पापड़ बनाने का उद्योग (Papad Making Plant)
  • अचार बनाने का उद्योग (Pickle Making Plant)
  • मुरब्बा बनाने का उद्योग (Murabba Making Plant)
  • फलों का जूस बनाने का उद्योग (Juice Making Plant)
  • मिठाई बनाने का उद्योग (Sweet Making Plant)
  • बढ़ईगिरी का वर्कशॉप (Carpenter Workshop)
  • नाव निर्माण का उद्योग (Boat Making Plant)
  • लकड़ी का फर्नीचर बनाने का उद्योग (Wooden Furniture Making Plant)
  • बेंत का फर्नीचर बनाने का उद्योग (Bamboo Furniture Making Plant)
  • सीमेंट की जाली बनाने का उद्योग (Cement Window Making Plant)
  • डिटर्जेंट पाउडर बनाने का उद्योग (Detergent Powder Making Plant)
  • साबुन बनाने का उद्योग (Soap Making Plant)
  • शैम्पू बनाने का उद्योग (Shampoo Making Plant)

------------------------------------------------------------
  • बिंदी एवं मेहँदी बनाने का उद्योग (Bindi and Mehndi Making Plant)
  • मोमबत्ती बनाने का उद्योग (Wax candle Making Plant)
  • कृषि यंत्र निर्माण उद्योग (Agriculture Machinery Making Plant)
  • मधुमक्खी का बक्सा बनाने का उद्योग (Bee Box Making Plant)
  • आभुषण निर्माण उद्योग (Jewellery Making Plant)
  • स्टील बॉक्स निर्माण उद्योग (Steel Box Making Plant)
  • फूल माला निर्माण उद्योग (Flower Garland Making Plant)
  • रेडीमेड वस्त्र निर्माण उद्योग (Ready-made Garments Making Plant)
  • कसीदाकारी उद्योग (Embroidery Industry)
  • मच्छरदानी निर्माण उद्योग (Mosquito Net Manufacturing Plant)
  • जूते- चप्पल निर्माण उद्योग (Footwear Manufacturing Plant)
  • बेकरी उद्योग (Bakery Plant)
  • रेस्टोरेंट या होटल (Restaurant or Hotel)

------------------------------------------------------------

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------