Search

Monday, March 17, 2025

Age Gap Between Aamir Khan And Gauri Spratt (आमिर खान और गौरी स्प्रैट के बीच उम्र का अंतर)

 


दो बार तलाक लेने के बाद आमिर खान तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं। इसके लिए आमिर खान ने एक ऐसी महिला को ढूंढा है, जिसे वो सालों पहले से जानते थे। आमिर गौरी को 25 सालों से जानते हैं, हालांकि वो एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे।

 दो साल पहले वो फिर से जुड़े और प्यार हो गया। उनकी प्रेम कहानी तब से सुर्खियों में है, जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट (13 मार्च) में मीडिया से मिलवाया था। गौरी मूल रूप से बेंगलुरु की हैं और फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं। करीब 25 साल पहले गौरी आमिर खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करती थीं। उसी दौरान आमिर खान और गौरी की मुलाकात हुई थी। बाद में गौरी आमिर खान की कंपनी छोड़कर वापस बेंगलुरु चली गईं। और अपना नया बिजनेस शुरू किया। बाद में जब गौरी का बिजनेस बढ़ा तो उन्होंने मुंबई में अपना सैलून खोला गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की है और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग और फोटोग्राफी का फैशन कोर्स किया है। प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिलहाल मुंबई में बीब्लंट सैलून चला रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी ने एक हिंदू युवक से शादी की, उनका एक छह साल का बच्चा भी है। लेकिन आमिर खान से दोस्ती होने के बाद गौरी ने अपने पति से तलाक ले लिया। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था और इस साल वह 60 साल के हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था और वह फिलहाल 46 साल की हैं। दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है। आमिर ने बताया, "मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे सुकून दे। और वह वहीं थी।" 

आमिर खान ने गौरी के परिवार के साथ शादी का रिश्ता फाइनल कर दिया है। गौरी के परिवार को आमिर खान से उनकी शादी पर कोई आपत्ति नहीं है। आमिर खान के परिवार वालों ने बताया है कि आमिर खान अप्रैल 2025 में गौरी स्प्रैट से शादी करेंगे।

Super Hit Biography Bollywood Films in Hindi (बॉलीवुड में सुपरहिट बायोग्राफी फ़िल्में)

In Bollywood, many films are made that chronicle the whole life story of a famous person. Such films are called biographical films. In India...