Search

Wednesday, April 16, 2025

Top 10 News 16th April 2025 (16 अप्रैल 2025 की भारत की प्रमुख 10 बड़ी खबरें)

16 अप्रैल 2025 की प्रमुख खबरें इस प्रकार है। 

(1) भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा ने बिहार के वीआईपी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। होदा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने रेलवे महानिरीक्षक पद से इस्तीफा दिया था। बुधवार को होदा ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

(2) भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई। देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस, 7 महीने का कार्यकाल। 14 मई से संभालेंगे काम। जस्टिस गवई ने 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश की है।

(3) आज 16 अप्रैल को सेंसेक्स में 309 अंक की बढोत्तरी हुई और सेंसेक्स 77,044.29 पर बन्द हुआ, जबकि निफ़्टी में  108 अंक की वृद्धि हुई और यह 23,437.20 पर बन्द हुआ।

(4) भारत की प्रमुख IT कम्पनी विप्रो ने 16 अप्रैल को घोषणा किया कि 2025 मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 3,570 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,835 करोड़ रुपये से 26% अधिक है।

(5) 16 अप्रैल को भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला ऑनबोर्ड ATM लगाया है. इस एटीएम से यात्री चलती ट्रेन में कैश निकाल सकते हैं।

(6) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 16 अप्रैल को भारत में  नया 2025 डियो 125 (Dio 125) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 96,749 रुपए  है।

(7) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा पूर्व नियोजित थी और बीएसएफ, गृह मंत्रालय के तहत आने वाली केंद्रीय एजेंसियों के एक वर्ग और भाजपा पर कथित तौर पर बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ कराकर तनाव बढाने का आरोप लगाया।

(8) आईपीएल-18 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में 12 रन का चेज कर राजस्थान रॉयल्स को हराया।

(9) सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल 2025 को वक़्फ़ संशोधन  अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं  पर सुनवाई करते हुए केंद्र से सवाल पूछा कि क्या मुस्लिमों को हिन्दू धार्मिक ट्रस्ट में शामिल करेंगे? साथ ही यह भी पूछा कई मस्जिदें 13-14वीं सदी की है, वो दस्तावेज कहाँ से लाएंगे?

(10) 16 अप्रैल 2025 को आयकर विभाग ने यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा।


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.


Rs. 100 Crore+ Club Indian Movie in 2025 in Hindi /Tamil / Telugu / Malayalam Language

  The cinema industry in India is growing. In the year 2025, about 500 feature films in many languages ​​are going to be released in theater...