Search

Friday, July 25, 2025

'वॉर 2' (War 2) फिल्म का ट्रेलर लाँच होते ही मचा हंगामा. तोड़े सारे रिकॉर्ड.


 

2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक एक्शन फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम 'वॉर' था। उस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे थे। उनके अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर थीं। उस फिल्म के छह साल बाद, फिल्म वॉर का सीक्वल आ रहा है, जिसका नाम 'वॉर 2' है। फिल्म 'वॉर 2' वहीं से शुरू और खत्म होती है जहां फिल्म 'वॉर' खत्म हुई थी। 25 जुलाई 2025 को फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च किया गया। लॉन्च होते ही दर्शकों को यह ट्रेलर खूब पसंद आया। और महज 4 घंटे में इसे 40 लाख लोगों ने देख लिया।

Top 10 Young Star Actors In Bollywood 2025

Hindi film industry Bollywood is one of the top 20 film industry in the world. There are many talented young actors in Bollywood who are ver...