------------------------------------------------------------

भागलपुर में नया आधार कार्ड बनाने के केंद्र (Center For New AADHAR Card in Bhagalpur)

------------------------------------------------------------

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। आधार कार्ड बनाने की शुरुआत जनवरी 2009 में तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचना के माध्यम से योजना आयोग के तहत एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है।

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

भागलपुर के तिलकामांझी में नया आधार कार्ड बनवाने के लिए एक नया “आधार कार्ड सेवा केंद्र” खोला गया है। यहाँ प्रतिदिन 500 से 600 आधार कार्ड आवेदन का निष्पादन किया जाता है। बच्चे से ले कर हरेक उम्र के व्यक्ति के लिए यहाँ पर नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है. नया आधार कार्ड के लिए बालिग़ व्यक्ति का वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है। अगर कोई नाबालिग है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। अभी यहाँ पहले से ऑनलाइन बुकिंग करने की कोई आवश्कता है। आप कार्यलय अवधि में आप यहाँ कभी भी जा कर अपना काम करवा सकते हैं। “आधार कार्ड सेवा केंद्र”, भागलपुर में निम्नलिखित सेवा उपलब्द्ध है, जिसमें कुछ सेवा के लिए शुल्क निर्धारित है –

------------------------------------------------------------
  • नया आधार पंजीकरण (New Aadhar Card Registration) – निःशुल्क (Free)
  • बच्चे का अनिवार्य बायोमेट्रिक (Mandatory Biometric of child) – निःशुल्क (Free)
  • आधार कार्ड में नाम और पता संशोधन (Name and Address Correction in Aadhar Card) – Rs. 50/-
  • आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल संशोधन (Mobile Number and Email Correction in Aadhaar Card) – Rs. 50/-
  • आधार कार्ड में जन्म तारीख और लिंग संशोधन (Date of Birth and Gender Correction in Aadhaar Card) – Rs. 50/-
  • आधार कार्ड में फोटो और बायोमेट्रिक संशोधन (Photo and Biometric Correction in Aadhaar Card) – Rs. 100/-
  • डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload) – Rs. 50/-
  • आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड व बैंक पास बुक का लिंकिंग (Aadhar Card Link With Pan Card and Bank Pass Book) – Rs. 50/-
  • आधार कार्ड से सम्बन्धित किसी भी समस्या का निवारण या जानकारी लेने के लिए आधार सेवा केंद्र पर आ कर पूछताछ काउंटर से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

------------------------------------------------------------

भागलपुर आधार सेवा केंद्र का पता (Address of Aadhar Service Center, Bhagalpur)

------------------------------------------------------------

आधार सेवा केंद्र , ग्राउंड फ्लोर, गायत्री सुपर मार्केट, सुरखीकल रोड, सचदेवा कोचिंग से पहले, तिलकामांझ चौक, भागलपुर, (Aadhar Service Center, Ground Floor, Gayitri Super Market, Surkhikal Road, Before Sachdeva Coching, Tilkamanjh Chauk, Bhagalpur )

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

17 वर्ष के कम उम्र के अगर किसी बालक/बालिका का आधार कार्ड बनवाना है तो बड़ी पोस्ट ऑफिस के बगल में बीएसएनएल के कार्यालय एवं कई सरकारी बैंकों के आधार सेंटर में नया आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------