Search

Monday, March 24, 2025

BHU में दलित छात्र से अन्याय – ये है योगी राज का सच - स्वामी प्रसाद मौर्या!

उत्तर प्रदेश के कद्दावर OBC नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रदेश के भाजपा सरकार पर दलित छात्र पर अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के कहा कि  शिवम सोनकर, जिसने 8 बार NET क्वालीफाई किया और BHU पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग में दूसरा स्थान पाया, उसे सिर्फ़ उसकी जाति के कारण प्रवेश से वंचित कर दिया गया।

श्री मौर्या ने आगे लिखा कि BHU प्रशासन ने उसे अपमानित करते हुए कहा—"जाकर जूता साफ करने का काम करो।" योगी सरकार में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार और भेदभाव का यह ज्वलंत उदाहरण है। एक मेधावी छात्र, जिसने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया, आज खुले आसमान के नीचे न्याय के लिए संघर्ष करने को मजबूर है। क्या यही सबका साथ, सबका विकास है? BHU जैसे संस्थान में जब योग्यता पर जातिवाद हावी हो जाए, तो यह शिक्षा नहीं, अत्याचार का केंद्र बन जाता है। दलितों को अपमानित करना और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करना बीजेपी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। योगी सरकार जवाब दे—क्यों दलितों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है? कब तक संविधान और आंबेडकर के सपनों को कुचला जाएगा?


40 to 50 Year Old Aged Actors/Actress/ Directors/ Singers In Bollywood (40 साल से अधिक व 50 साल से कम उम्र के बॉलीवुड के अभिनेता)

   Many superstars of Indian Bollywood are in age group of 40+. Here is list of all actors and actress who are in age between 40 to 50 year...