Search

Monday, March 24, 2025

लालू प्रसाद के द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन में मुस्लिम लोगों की अपार भीड़ उमड़ी।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी एवं पार्टी द्वारा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव  अब्दुल बारी सिद्दीक़ी साहब के आवास पर इफ़्तार का आयोजन किया गया। इस इफ्तार के आयोजन के अवसर पर  हजारों की संख्या में बिहार के कोने-कोने से लोग जुटे। राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने आए सभी सियासी ,समाजी और दीगर मुअज़्ज़ज़ मेहमानों की आवभगत किया व शुक्रिया अदा किया।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इस अवसर पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि हम सब ने हमदर्दी, सब्र और इस्तक़ामत के महीने रमज़ान में हमने मुल्क और अपने सूबे बिहार की तरक्की और सलामती की दुआ माँगी।













Phule: Budget & Box Office Collection (फिल्म फुले का बजट व बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

फुले 2025 की भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित फिल्म है, जो अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित और डांसिंग शिवा फिल्म्स किंग्समेन प्रोडक्शंस फि...