Search

Friday, May 2, 2025

2nd May 2025: Top Breaking News (2 मई 2025: टॉप ब्रेकिंग ख़बरें)

 


(1) 2 मई 2025 को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दस मांगें की हैं। इनमें शामिल हैं - बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, बिहार को विशेष पैकेज देना, पिछड़े/अति पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र, प्राइवेट सेक्टर कम्पनियों, सरकारी ठेकेदारी और न्यायपालिका में दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना, मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करना और आबादी के अनुपात में दलितों/पिछड़ों/अति पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करना।


(2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मई को केरल में विझिनजाम डीपवाटर पोर्ट का उद्घाटन किया, देश को पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट मिला।


(3) कर्नाटक बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 2 मई 2025 को जारी किया गया।

(4) पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का परिणाम 2 मई 2025 को घोषित किया गया।

(5) 2 मई 2025 को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल-18 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया।

(6) 2 मई 2025 को बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 259.75 अंकों की बढ़त के साथ 80,501.99 अंकों पर बंद हुआ।  2 मई 2025 को एनएसई सूचकांक निफ्टी 12.50 अंकों की बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।

(7) 2 मई 2025 को एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम ने  भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।

(8) 2 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा पर सोने की तलवार रखी जाएगी।

(9) 2 May 2025 को महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया कि यूनाइटेड किंगडम (UK) की जानी-मानी यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, जो रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी और रसेल ग्रुप की सदस्य है, अब भारत में अपना नया कैंपस खोलने जा रही है। यह कैंपस मुंबई में स्थापित किया जाएगा और इसमें पहले छात्रों का बैच 2026 में आएगा।

(10) 2 मई 2025 को दिल्ली में भीषण बारिश की कई जगह जल जमाव हो गया, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

 


अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Latest Web Series (Hindi / Dubbed In Hindi) Streaming on OTT in 2025 With Rating

 Here is list of Web Series which are released on OTTs in 2025.