Search

Saturday, May 3, 2025

3rd May, 2025 : Top Breaking News Of India (3 मई 2025: भारत की 10 बड़ी ब्रेकिंग खबरे.)


 

(1) 3 मई, 2025 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको (Joao Manuel Goncalves Lourenco) का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसी दिन अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार की ओर से अंगोला को 200 मिलियन डॉलर की रक्षा ऋण सहायता देने की घोषणा की।

(2) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 3 मई, 2025 को बिहार की राजधानी पटना में राजद द्वारा आयोजित "अतिपिछड़ा जगाओ रैली" में घोषणा की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े समाज के अधिक लोगों को टिकट देंगे।


(3) 3 मई, 2025 को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पहलगाम हमले के बाद यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

(4) 3 मई 2025 को गोवा के शिरगांव में श्री देवी लाईराई यात्रा में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

(5) झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन  ने 3 मई 2025 को राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की। पहले चरण में 15,000 अधिवक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

(6) 3 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात, भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने और डाक-पार्सल सेवा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

(7) 3 मई 2025 को आईपीएल-18 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया।

(8) 03 मई 2025 देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग हुई। देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग हुई है।

(9) हिंदी फिल्मों के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के खिलाफ 3 मई 2025 को  बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. सोनू पर कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

(10) 3 मई 2025 भारत के रक्षा मंत्री ने एलान किया कि वो रूस में 9 मई 2025 को होने वाले विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे। उनके जगह पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रूस में होने वाले समारोह में शामिल होने जायेंगे।


 

अन्य टॉप 10 ख़बरें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Top 20 Hollywood Movies In Hindi /Tamil /Telugu Released In India 2025

 Every year many Hollywood films are released in India, which also do very good business at the box office. This year also in 2025, many big...